Type Here to Get Search Results !

Hindi Jokes: जब पति ने पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा, जवाब सुन फूट पड़ेगी हंसी

 



Hindi Jokes: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। जोक्स के पिटारे में आज आपके लिए लेकर आए हैं, मजेदार चुटकुले, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। खुश रहने से आप हेल्दी रहेंगे हैं और आपकी उम्र भी लंबी होगी। इसलिए आपको दिन में कम से कम एक बार ज़रूर हंस लेना चाहिए।


Hindi Jokes: जब पति ने पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा, जवाब सुन फूट पड़ेगी हंसी


नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hindi Jokes: हम सभी जानते हैं कि हंसना सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। हंसने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं, लेकिन आजकल बिजी लाइफस्टाइल के कारण अक्सर तनाव से जूझते हैं। स्वस्थ रहने के लिए खुश रहना सबसे जरूरी है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप ठहाके लगा सकते हैं।


1. पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।


पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे।


2.संता जब भी कपड़े धोता, तब ही बारिश हो जाती।


एक दिन धूप निकली तो वो खुश हुआ और दुकान पे सर्फ लेने गया।


वो जैसे ही दुकान पर गया बादल जोर-जोर से गरजने लगे।


संता फटाफट आसमान की तरफ मुंह करके बोला.......


क्या?????


किधर????


मैं तो बिस्कुट लेने आया था।


3. पति बाल्कनी में खड़ा खड़ा मस्ती से गा रहा था।


Xldquo;पंछी बनूं उड़ता फिरुं मस्त गगन में..


आज मैं आज़ाद हूं दुनिया के चमन में..Xrdquo;


रसोई में से बीवी की आवाज़ आई: Xldquo;घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है...


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.